बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह को फिल्मों और सीरीज में अपने बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. शेफाली असल जिंदगी में काफी बेबाक भी हैं.
शेफाली को अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया था. यहां उन्होंने अपने छोटे बेटे के जन्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.
अमिताभ बच्चन से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब उनके बेटे मौर्य का जन्म हुआ था, तब उन्होंने डॉक्टर से दोबारा चेक करने को कहा था. उन्हें लगा था कि वो बेटी को जन्म देंगी.
शेफाली ने शो पर कहा, 'जब एक बच्चा पैदा होता है तो ये खुशी भरा पल होता है. मेरे लिए ये ऐसा है, खासकर लड़की होने के मामले में.'
'मेरे दो बेटे हैं. पहली बार जब मुझे बेटा हुआ तो वो ठीक था. वो हमारा पहला बच्चा था. दूसरी डिलीवरी के वक्त डॉक्टर ने कहा, 'कितना खूबसूरत बेटा है'. मैंने कहा दोबारा चेक कर लो शायद बेटी हो.'
शेफाली ने आगे कहा, 'बहुत लोग हैं जो बेटी चाहते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से आज के समय में भी बच्चियों को मंदिरों और दूसरी जगहों के बाहर छोड़ दिया जाता है.'
शेफाली शाह, 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में हरे राम पांडे नाम के शख्स के साथ आई थीं. हरे राम, झारखंड के देओघर में नारायण सेवा आश्रम चलाते हैं. यहां वो 35 लड़कियों का पालन कर रहे हैं, जिन्हें उनके परिवारवाले छोड़कर चले गए थे.