'कोई बाइक पर आया फिर...', वॉचमैन ने बताया शेफाली जरीवाला की मौत की रात क्या हुआ था?

28 June 2025

Credit: @shefalijariwala

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला ने 42 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. 

वॉचमैन ने क्या बताया?

शेफाली के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस के निधन को लेकर हर किसी के मन में कई तरह के सवाल हैं. शेफाली जरीवाला जिस बिल्डिंग में रहती थीं, वहां के वॉचमैन ने एक्ट्रेस के निधन को लेकर अब खास जानकारी साझा की है. 

न्यूज एजेंसी संग बातचीत में शेफाली की बिल्डिंग के वॉचमैन ने कहा- मैंने शेफाली जी को नहीं देखा था, उनकी गाड़ी जब गई थी, तब मैंने सिर्फ गेट खोला था करीब 10 बजे. 

'इसके अलावा मुझे कुछ पता नहीं है. मुझे कुछ कंफर्म नहीं है. मुझे रात को 1 बजे पता चला कि शेफाली जी का निधन हो गया है.'

'मुझे उनके निधन की खबर पर विश्वास नहीं हुआ था, क्योंकि मैंने तो उन्हें अच्छा भला देख रहा था. फिर कोई शख्स बाइक पर आया, उसने मुझे मोबाइल में फोटो दिखाया कि शेफाली जी अब नहीं रहीं.'

'मैंने उनको बोला कि मुझे कंफर्म नहीं है. आप ऊपर जाकर कंफर्म कर लो. तो फिर उस शख्स ने कहा कि नहीं मैं ऊपर नहीं जाऊंगा...मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं. तो फिर वो हॉस्पिटल चले गए थे.'  

वॉचमैन से आगे पूछा गया कि शेफाली के घर में इस समय कौन-कौन है? इसपर उन्होंने कहा- मैं नहीं बता सकता. 

वॉचमैन से आगे पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार शेफाली को कब देखा था? इसपर उन्होंने कहा- उन्हें देखते रहते थे. वो पति के साथ आती-जाती रहती थीं. आखिरी बार उन्हें 2 दिन पहले देखा था.

वॉचमैन ने आगे बताया कि शेफाली का बर्ताव बहुत अच्छा था. वो कभी किसी को नहीं टोकती थीं. वो बस आती थीं और अपना काम करती थीं. वो बहुत अच्छी इंसान थीं.