20 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
समंदर देखकर सब भूली एक्ट्रेस, उतारी टी शर्ट, फिर...
बिग बॉस फेम शेफाली जरिवाला अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल धड़काती हैं.
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
शेफाली ने अपनी ट्रिप के फोटो शेयर किए, जिनमें वो अपना टॉप उतारती नजर आईं.
ये एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटोज हैं, जिनमें उन्हें समंदर और नजरें एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
शेफाली जरिवाला का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वैसे इससे पहले भी शेफाली अपनी बोल्ड फोटोज को शेयर कर चुकी हैं.
शेफाली अक्सर ही अलग-अलग लुक्स में नजर आती हैं.
शेफाली को बिग बॉस 13 में देखा गया था. हालांकि उनका सफर छोटा रहा था.
ये भी देखें
700 करोड़ के पार 'धुरंधर', सक्सेस के बीच पत्नी संग वेकेशन पर रणवीर, चहकती दिखीं दीपिका
मां के चरणों में बैठे पवन सिंह, किस बात की सताई चिंता? परेशान फैंस
शाहरुख खान की फिल्म की वजह से टली मुन्ना भाई पार्ट 3! अरशद वारसी ने किया खुलासा
सुंदर दिखने के लिए कराई सर्जरी, बदला चेहरा? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं अगर...