शेफाली के जाने से बिगड़ी 'बेटे' सिंबा की तबीयत? पति पराग को आया गुस्सा, बोले- निर्दयी लोग...

7 July 2025

Credit: Parag Tyagi Instagram

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी दर्द में हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट बताते हैं वो पत्नी को कितना मिस करते हैं.

किस हाल में है सिंबा?

शेफाली के निधन के बाद अफवाह उड़ी थी कि उनके पेट डॉग सिंबा की हालत ठीक नहीं है. इन सभी अटकलों पर पराग ने विराम लगाया है.

इंस्टा वीडियो में पराग ने सिंबा को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है. सिंबा और पराग गरीबों को खाना बांटते और उनकी दुआएं लेते दिखे.

वीडियो में एक्टर एक बूढ़ी महिला को खाने का पैकेट दे रहे हैं. महिला ने खुश होकर पराग और सिंबा को आशीर्वाद दिया.

कैप्शन में पराग ने लिखा- सिंबा ठीक है. वो सभी रीति रिवाज कर रहा है जो एक बेटा अपनी मां के लिए करता है.

ये वीडियो उन लोगों के लिए है जो हमारे बेबी सिंबा को लेकर चिंतित थे. क्योंकि कुछ निर्दयी लोग हमारे बेबी सिंबा की हेल्थ को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं.

वो लोग कुछ व्यूज और लाइक्स के लिए झूठी बातें फैला रहे हैं. मैं उन लोगों का शुक्रिया करूंगा जो सिंबा के लिए सच में परेशान थे.

पराग का ये वीडियो देख फैंस और सेलेब्स की आंखें नम हो गई हैं. यूजर्स ने एक्टर को दुख की इस घड़ी में स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.

शेफाली के जाने के बाद पराग को बस सिंबा का ही सहारा है. 27 जून को कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से शेफाली का निधन हुआ.