6 Sep 2025
Photo: Instagram/@paragtyagi
कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादों के साथ उनके पति पराग त्यागी जी रहे हैं.
Photo: Instagram/@paragtyagi
अब हाल ही में एक्टर पराग त्यागी ने अपने ससुर और शेफाली के पिता का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. साथ ही उससे जुड़ा एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.
Photo: Instagram/@paragtyagi
पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ससुर के साथ एक रील शेयर की है. इसमें वह ससुर के कंधे पर हाथ रखे हुए है और पत्नी का सीने पर बनाया हुआ टैटू दिखा रहे हैं.
Photo: Instagram/@paragtyagi
इसके बाद दूसरे फोटो में एक्ट्रेस शेफाली के पिता अपने दामाद के सीने को चूमते दिख रहे हैं. ठीक उस जगह जहां उनकी बेटी की फोटो बनी है. इस रील में शेफाली की मां भी दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@paragtyagi
पराग त्यागी ने ये रील शेयर करते हुए लिखा, 'शेफू की तरफ से हैप्पी बर्थडे डैड. मैं हमेशा आपके साथ हूं. आपको बहुत सारा प्यार. आपकी शैफू.'
Photo: Instagram/@paragtyagi
बता दें कि एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को निधन हो गया था. उनके जाने के बाद उनके पति पराग और परिवार वाले बुरी तरह टूट गए थे.
Photo: Instagram/@shefalijariwala