शादी के 6 साल बाद मां बनी मशहूर एक्ट्रेस, बिना सोए गुजार रही रातें, बोली- बहुत मुश्किल...

19 Oct 2025

Photo: Instagram @imsheenabajaj

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शीना बजाज ने 15 सितंबर को बेटे को जन्म दिया. शादी के 6 साल बाद उन्हें मां बनने का सौभाग्य मिला. 

शीना का छलका दर्द

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना, इस समय पोस्टपार्टम में हैं. उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ चुका है. शीना ने खुद के लिए एक पोस्ट शेयर की है.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना ने एक मिरर सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें उनका बढ़ा वजन साफ देखा जा सकता है. शीना ने लिखा है- मैं रिकवर कर रही हूं.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

इस जर्नी में जिस तरह के शारीरिक और मेंटल दर्द से एक महिला गुजरती है वो काफी खतरनाक होता है. आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

पर जो जिंदगी भगवान आपको देता है, वो काफी प्योर होती है. वो आपको उठाकर रखता है. फीड कराना उसको, बच्चा जो दूध की उल्टी करता है, वो सब 6 महीने के बाद वापस नहीं लौटेगा. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

मैं एक जॉम्बी की तरह हो गई हूं. रात में ठीक से सो नहीं पा रही हूं. प्रेग्नेंसी के बाद बच्चे को पालना बहुत मुश्किल होता है. पर जब बच्चा मेरी उंगली पकड़ता है तो मेरी आत्मा तक ठीक हो जाती है. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

मैं फिर से जिंदगी जीने का सोचती हूं. हालांकि, मैं अभी भी रिकवरी स्टेज पर हूं, वीकनेस महसूस करती हूं, लेकिन मैं ट्राय कर रही हूं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj