बेबी बॉय की मां बनीं मशहूर एक्ट्रेस, 27 दिन बाद दिखाई झलक, बोलीं- मेरे जिगर का टुकड़ा

12 Oct 2025

Photo: Screengrab

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शीना बजाज 15 सितंबर को मां बनीं. शादी के करीब 6 साल बाद इन्हें मां बनने का सौभाग्य मिला. 

शीना ने दिखाई बेटे की झलक

Photo: Screengrab

मदरहुड पीरियड में शीना काफी खुश हैं. बेबी की देखभाल कर रही हैं. आजकल अपनी मम्मी के पास वो रह रही हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना और बेबी से मिलने के लिए रोहित पुरोहित आते-जाते रहते हैं. क्योंकि रोहित शूट में बिजी चल रहे हैं तो ऐसे में उनके लिए ज्यादा ट्रैवल कर पाना मुश्किल हो रहा है. 

Video: Instagram @imsheenabajaj

पर शीना इस बात को अच्छी तरह समझती हैं. रोहित के सपोर्ट से ही वो मदरहूड पीरियड को एन्जॉय कर पा रही हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना ने 27 दिन बाद बेटे की पहली झलक फैन्स को दिखाई है. दरअसल, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेटा क्रिब में लेटा नजर आ रहा है. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना ने हालांकि, बेटे का आधा चेहरा कैप से कवर किया हुआ है, लेकिन तब भी उनकी झलक साफ नजर आ रही है. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

फैन्स शीना के बेटे की झलक पाकर काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि ये मां पर गया है. इंडस्ट्री के दोस्त भी शीना को बधाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @imsheenabajaj