12 Nov 2025
Photo: Instagram @rohitpurohit08
रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने मुंबई में अपना आशियाना बनाया है. घर खरीदने के लिए दोनों ने अपनी सारी सेविंग्स कुर्बान कर दी थीं.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
कुछ पैसा जुड़ा हुआ नहीं बचा था. लेकिन भगवान पर विश्वास के भरोसे दोनों ने डेढ़ साल में घर की सारी EMI चुका दी हैं. इसके बारे में एक इंटरव्यू में कपल ने बताया.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
रोहित ने कहा- शीना हमेशा से ही मुंबई में घर चाहती थी. मुझे बिना बताए इसने घर ढूंढना शुरू कर दिया था. मैं घर खरीदने के फेवर में नहीं रहा.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
काफी सालों से मैं इस शहर में हूं, लेकिन कभी घर खरीदने का सोचा ही नहीं. पर शीना का ये सपना था. कोविड में शीना ने घर ढूंढना शुरू किया. हमारे पास कुछ सेविंग्स नहीं बचीं. सारी घर में लगा दीं.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
मैं ईएमआई और लोन को लेकर टेंशन में रहने लगा. तभी मेरे पास काम की रिक्वेस्ट आई. बैक-टू-बैक शोज किए और करीब डेढ़ साल में मैंने घर की सारी EMI चुका दीं.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
शीना ने कहा- मैंने रोहित से कहा कि हम दोनों ही इस घर के लिए मेहनत करेंगे. सपनों और डिसिप्लिन को बैलेंस किया. जिम्मेदारी बराबरी की उठाई.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
रोहित, सेट पर बिजी रहते थे, लेकिन मैंने इंटीरियर, बजट और डिजाइन चॉइस पर काम किया. हमने टीम की तरह काम किया. सिर्फ पैसों से इसे नहीं बनाया, बल्कि कमिटमेंट से इस घर को बनाया है.
Photo: Instagram @rohitpurohit08