14 Sep 2025
Photo: Instagram @imsheenabajaj
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शीना बजाज चंद दिनों में मां बनने वाली हैं. ऐसे में हाल ही में शीना और उनके पति एक्टर रोहित पुरोहित ने प्रेग्नेंसी फेज के स्ट्रगल पर खुलकर बात की.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना, शादी के 7 साल बाद मां बनी हैं. शादी के बाद उनका मानना था कि वो और रोहित अपने आप में कम्प्लीट हैं. लेकिन एक दिन जब किसी दोस्त के बेबी को शीना ने गले लगाया तो उसके जाने के बाद वो काफी रोईं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
तब शीना ने तय किया कि वो मां बनेंगी. पर शीना के लिए कंसीव करना बहुत आसान नहीं रहा. PCOD और सिस्ट की दिक्कतों की वजह से वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
डॉक्टर्स से जब कंसल्ट किया तो उन्हें पता चला कि नैचुरली कंसीव करने के लिए उनके पास सिर्फ एक साल का समय है. तभई उन्होंने ठान लिया था कि वो नैचुरली कंसीव करके रहेंगी.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
दवाओं और एक्सरसाइज की मदद से एक महीने में शीना ने अपना PCOD बेहतर किया. करीब 6 महीने तक रोहित और शीना कंसीव करने की कोशिश करते रहे, तब जाकर एक्ट्रेस कंसीव कर पाईं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
रोहित ने नयनदीप संग बातचीत में बताया कि शीना को काफी दिक्कत हो रही थी. वो स्ट्रेस में थी. मैंने उससे बेबी करने का आइडिया ड्रॉप करने को कहा. शीना के 6 महीने स्ट्रेस में इसलिए भी रही, क्योंकि उसको कंसीव करने का जुनून चढ़ा था.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना ने कहा- मैं हर महीने कार्टून मंगवाती थी, ओव्यूलेशन किट और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के. नहीं कंसीव कर पा रही थी तो मुझे रोना आता था. वो फेज मेरे लिए काफी डिप्रेसिंग था. और मैं उसे याद नहीं करना चाहती हूं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
मुझे नहीं पता था कि प्रेग्नेंसी इतनी टफ होगी. मैंने गिवअप भी कर दिया था. लेकिन फिर हमने जब अपनी 7वीं शादी की सालगिरह मनाई तो उस दिन मैं और पूरा परिवार काफी रोया.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
उस रात मैंने काफी उल्टियां कीं. मैं बेहोश पड़ी रही. कुछ हफ्तों बाद मैंने फिर टेस्ट किया, तो पहला टेस्ट मैंने कूड़े में फेंक दिया. 2 घंटे बाद दोबारा चेक किया तो देखा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. रोहित को जब बताया तो वो बहुत खुश हुआ.
Photo: Instagram @imsheenabajaj