बेरोजगार हीरो पर आया दिल, एक्ट्रेस ने रचाई शादी, रिश्तेदारों के तानों का दिया करारा जवाब

25 SEPT 2025

Photo: Instagram @imsheenabajaj

अनुपमा फेम एक्ट्रेस शीना बजाज हाल ही में मां बनी हैं. शीना और रोहित पुरोहित ने शादी के 6 साल बाद नन्हे राजकुमार का वेलकम किया है. 

शीना को मिले थे ताने

Photo: Instagram @imsheenabajaj

हालांकि जैसे शीना की प्रेग्नेंसी आसान नहीं रही, वैसे ही उनकी शादी भी इतनी सिंपल नहीं थी. 2019 स्ट्रगल कर रहे एक्टर रोहित से शादी करने के लिए शीना को खूब ताने मिले थे. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

लेकिन शीना भी चुप नहीं बैठी थीं, उन्होंने बड़े अलग अंदाज में सभी रिश्तेदारों को जवाब दिया था और साथ ही शादी में शामिल होने से भी मना कर दिया था.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

नयनदीप रक्षित से बातचीत में शीना ने कहा- जब मेरी इससे शादी हुई थी, इसके पास कुछ नहीं था. मुझे सब बोल रहे थे, मेरे रिश्तेदार तक कि अरे तुम 21 की हो और ऐसे फैसले ले रही हो. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

तो परिवारवाले ऐसे ताने देते थे कि एक्टर है वो, घर नहीं... गाड़ी नहीं है. कुछ भी नहीं है लाइफ में कैसे शादी करोगी. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

रोहित तब मुंबई में एक रूम किचन वाले किराए के फ्लैट में रहता था, जिसमें सिर्फ एक सोफा और गद्दा था. रोहित बोले- मेरे पास सिर्फ एक टाटा की सेकेंड हैंड कार थी. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

फिर शीना ने कहा कि मतलब इसके पास कुछ नहीं था. तो रिलेटिव्स को जब बताया तो बोले- क्या करोगी तुम, किसी अच्छे बिजनेसमैन या करोड़पति से शादी करो.  

Photo: Instagram @imsheenabajaj

हालांकि शीना ने किसी की नहीं सुनी और अपने रिलेटिव्स को एक हैम्पर भेज कर जवाब दिया. शीना बोलीं- मैंने गिफ्ट्स भिजवाए.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

'मैंने कहा कि आपको नहीं आना है शादी में. जो लोगों ने भी उल्टा-उल्टा बोला था उन्हें हैम्पर्स देकर कहा कि ये गिफ्ट रखो और इसमें कार्ड नहीं है. आपको शादी में नहीं आना है.'

Photo: Instagram @imsheenabajaj