21 Sep 2025
Photo: Instagram @imsheenabajaj
टीवी एक्टर्स शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने 16 सितंबर के दिन बेबी बॉय का स्वागत किया. अपनी लाइफ के नए चैप्टर में दोनों आ चुके हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
इंस्टाग्राम पर दोनों ने ये खुशखबरी फैन्स को दी थी. अब शीना ने मां बनने के बाद के एक्स्पीरियंस को शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
इसमें उन्होंने बताया है कि वो पोस्टपार्टम में हैं और इससे निकल पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. जबकि उन्हें मां बने सिर्फ 5 ही दिन हुए हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना ने कहा कि वो चिढ़चिढ़ी हो गई हैं. जो उनसे झेली नहीं जा रही है. शायद इसी को मां बनने कहते हैं. वीडियो में शीना खुद नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
बता दें कि शादी के 7 साल बाद शीना मां बनी हैं. हालांकि पहले वो बेबी नहीं चाहती थीं, लेकिन फिर जब वो अपने दोस्तों के बेबी से मिलीं तो उन्हें अहसास हुआ.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने और रोहित ने 6-7 महीने तक प्रेग्नेंट होने को लेकर लगातार कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं हो पा रही थीं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
फिर अचानक से उन्हें पता लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं. हालांकि. शीना की प्रेग्नेंसी जर्नी बहुत मुश्किलों भरी रही है. इसके बारे में भी उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया था.
Photo: Instagram @imsheenabajaj