पति बना 'पिता', कैसे? एक्ट्रेस ने सुनाई कहानी, फैन्स की छूटी हंसी

12 Sep 2025

Photo: Instagram @simplysheeba

90s की जानी-मानी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप, जल्द ही पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसकी रिलीज को लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं. 

शीबा का खुलासा

Photo: Instagram @simplysheeba

हाल ही में galattaindiaoffl संग बातचीत में शीबा ने खुलासा किया कि फिल्म में उनके रियल लाइफ पति, पिता का रोल अदा कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @simplysheeba

इस बात को बताते हुए शीबा की हंसी भी छूट गई. फैन्स उनका ये इंटरव्यू सुनकर हैरान हैं. कह रहे हैं कि कैसे कोई पति, पर्दे पर अपनी ही पत्नी का पिता बन सकता है. 

Photo: Instagram @simplysheeba

शीबा ने पूरी कहानी बताई. एक्ट्रेस ने कहा- एक पंजाबी फिल्म आ रही है मेरी. पर उसमें एक बहुत बड़ा सरप्राइज एलीमेंट है. मेरे पति जो हैं वो उस फिल्म में मेरे पिता का रोल अदा कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @simplysheeba

ये थोड़ा अजीब है, लेकिन ये फिल्म कुछ ही दिनों में थियटर्स में लगने जा रही है. मैं ये फिल्म लंदन में शूट कर रही थी. आकाश मेरे साथ गए हुए थे. 

Photo: Instagram @simplysheeba

प्रोड्यूसर होटल में बैठे हुए थे. आकाश मेरे साथ बैठे थे, तो उन्होंने कहा कि आकाश जी एक रोल है तो क्या आप वो करेंगे. आकाश ने कहा- हां मैं कर लूंगा. 

Photo: Instagram @simplysheeba

आकाश ने पूछा कि मेकअप लगा दो तो प्रोड्यूसर ने कहा कि आप मैम के पिता का रोल कर रहे हो. इससे पहले आकाश को इस रोल के बारे में पता ही नहीं था कि क्या होने वाला है. 

Photo: Instagram @simplysheeba