'आपकी पैंट-शर्ट अच्छी है', शत्रुघ्न सिन्हा ने पैप्स को किया सपोर्ट, जया बच्चन पर कसा तंज?

11 DEC 2025

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

जया बच्चन का पैपराजी संग खट्टा मीठा रिश्ता हमेशा ही लाइमलाइट में रहा है. बीते दिनों जया बच्चन ने एक इवेंट में पैपराजी पर कमेंट किया था.

पैप्स को शत्रुघ्न का सपोर्ट

Photo: Screengrab

उन्होंने कहा था कि कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं? गंदे, टाइट पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं. पैप्स को लेकर जया के इस कमेंट पर बवाल मचा था.

Photo: Instagram @bachchan

दिग्गज एक्टर और पॉलिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है. उन्होंने पैपराजी को अपना सपोर्ट दिखाया है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- आप लोग पैंट्स भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं. आप लोग बहुत अच्छे हैं. उनका कमेंट सुनने के बाद माहौल लाइट हो जाता है.

Photo: Social Media

सब हंसने लगते हैं. पैपराजी ने इस जेस्चर के लिए एक्टर का दिल से धन्यवाद किया. इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पूनम ढिल्लों भी मौजूद थीं.

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

पूनम ने कहा कि ये बहुत स्पेशल है. मुझे लग रहा है हमारा नया साल आज ही हो रहा है. इतनी सारी खुशियां हैं. शत्रुघ्न का वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

जया बच्चन के पैपराजी पर किए इस कमेंट की काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने फोटोग्राफर्स के बैकग्राउंड और एजुकेशन पर भी सवाल उठाए थे.

Photo: Screengrab

वैसे ये पहली बार नहीं था जब जया का पैप्स को लेकर गुस्सा भड़का हो. वो कई दफा पैप्स को डांट-फटकार लगा चुकी हैं.

Photo: Yohen Shah