18 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा जब भी कैमरे पर आते हैं फैन्स को सरप्राइज कर जाते हैं.
PHOTO: Screengrab
एक बार फिर वो फैन्स को थोड़ा सरप्राइज कर गए. लेकिन बिग स्क्रीन पर नहीं, बल्कि पैप्स के कैमरे पर. बीती रात शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा के साथ एक इवेंट में पहुंचे.
PHOTO: Screengrab
इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा आगे निकल जाते हैं और वाइफ पीछे रह जाती हैं. फिर वो रुकते हैं और वाइफ के आने का इंतजार करने लगते हैं. पूनम सिन्हा शायद रुककर किसी से बात करने लगती हैं.
PHOTO: Screengrab
शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा से कहते हैं कि चलो जल्दी... जल्दी फोटो क्लिक कराओ... इतना बोलते हुए उनके चेहरे पर थोड़ा गुस्सा दिखा.
PHOTO: Screengrab
एक्टर को गुस्से में देखकर पैप्प पीछे से बोलते हैं खामोश. अपना डायलॉग सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा हंस देते हैं. पूनम सिन्हा कहती हैं कि रुको.
PHOTO: Screengrab
पर शायद शत्रुघ्न सिन्हा जल्दी में थे. वो वाइफ का हाथ पकड़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. दोनों कुछ सेकेंड्स के लिए कैमरे पर पोज देते हैं.
PHOTO: Screengrab
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को साथ देखकर ऐसा लगा जैसे उनमें खट्टी-मीठी नोकझोंक हुई है. लेकिन जो भी है फैन्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को साथ देखकर खुश हैं.
Video: Social Media