7 Nov 2025
Photo: Instagram @imsharwanand
साल 2019 में एक्टर शरवानंद के कंधे में चोट आ गई थी. वो फिल्म 96 की शूटिंग कर रहे थे, जब हादसा हुआ और उनके कंधे में चोट लगी.
Photo: Instagram @imsharwanand
एक्टर की सर्जरी होनी थी. इस दौरान उनका वजन 92 किलो हो गया था. हैदराबाद टाइम्स संग बातचीत में शरवानंद ने बताया कि किस तरह वो वापस शेप में आ पाए.
Photo: Instagram @imsharwanand
सर्जरी के दो साल बाद मैंने सुबह में वॉक करना शुरू किया था. जिससे मैं एक्टिव रह सकूं. एक फिल्म में मुझे 18 साल के लड़के का रोल अदा करना था. इसके लिए मैंने मेहनत की.
Photo: Instagram @imsharwanand
डिसीप्लिन के साथ मैंने खुद पर काम करना शुरू किया. मेरे लिए ये जर्नी की शुरुआत बिल्कुल भी आसान नहीं रही. अपनी आदतों और माइंडसेट पर मैंने काम किया.
Photo: Instagram @imsharwanand
सुबह साढ़े 4 बजे मैं पार्क में दौड़ने जाता था. 12 किलोमीटर दौड़ता था. जब शूटिंग नहीं होती थी तो जिम जाता था और लंबी वॉक करता था. करीब 8 महीने तक मैंने ये रूटीन फॉलो किया.
Photo: Instagram @imsharwanand
फिर जब मेरी बेटी हुई तो अहसास हुआ कि हेल्थ कितनी जरूरी होती है. मैंने इससे पहले कभी वर्कआउट नहीं किया था. मेरे लिए आज के टाइम पर हेल्थ जिंदगी जीने का एक तरीका बन गई है.
Photo: Instagram @imsharwanand
मैं फूडी हूं. ऐसे में मैंने 70 पर्सेंट फूड और 30 पर्सेंट वर्कआउट रखा. करीब 22 किलो मैं अबतक कम कर चुका हूं और अपनी शेप में वापस लौट चुका हूं.
Photo: Instagram @imsharwanand