दूसरे धर्म में रचाई थी शादी, 'आयशा' बनीं शर्मिला टैगोर, बेटी का खुलासा

12 Sep 2025

Photo: Instagram @sakpataudi

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर खुद का चैनल लॉन्च किया है, जिसमें वो पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारे खुलासे भी करती नजर आ रही हैं. 

सोहा का खुलासा

Photo: Instagram @sakpataudi

हाल ही में सोहा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि शर्मिला ने हमेशा अपनी जिंदगी अपनी टर्म्स पर जी है. उन्होंने उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जब वो जगह सम्मानित लोगों के लिए नहीं थी. 

Photo: Instagram @sakpataudi

साल 1960 के दौर में शर्मिला ने बिकिनी में फोटोशूट करवाया, जिसने पूरे देश को चौंका दिया था. उस शख्स से शादी की, जिसे मां के लिए परिवार ने नहीं चुना था. 

Photo: Instagram @sakpataudi

मंसूर अली खान पटौदी, दूसरे धर्म से थे. लेकिन मां उनसे प्यार करती थीं. शर्मिला ने साल 1968 में मंसूर अली खान से शादी की थी, वो भी धर्म बदलकर. 

Photo: Instagram @sakpataudi

सोहा ने Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मेरे पेरेंट्स की शादी में कोई दिक्कत नहीं आई. मां ने शादी से पहले धर्म बदला और अपना नाम आयशा रखा. 

Photo: Instagram @sakpataudi

सभी के लिए ये बात काफी कन्फ्यूजिंग थी, क्योंकि मां कभी-कभी आयशा के नाम से साइन करती थीं और कभी शर्मिला के नाम से. पर क्योंकि वो प्रोफेशनल फ्रंट पर शर्मिला टैगोर के नाम से जानी जाती थीं तो उनका वही नाम रहा. पर आयशा भी है. 

Photo: Instagram @sakpataudi

बता दें कि सोहा अली खान, सोशल मीडिया पर फिटनेस और बेटी इनाया से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. काफी सालों से सोहा पर्दे से दूर हैं.  

Photo: Instagram @sakpataudi