81 साल की हुईं शर्मिला टैगोर, पटौदी परिवार में मना जश्न, सास की पार्टी में नहीं दिखीं करीना

9 DEC 2025

Photo: Instagram @saraalikhan95

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 81 साल की हो गई हैं. 8 दिसंबर को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

पटौदी परिवार में जश्न

 Photo: Instagram @sharmilatagoreoffcial

शर्मिला टैगोर के जन्मदिन पर पटौदी परिवार ने एक साथ मिलकर खास अंदाज में जश्न मनाया.

 Photo: Instagram @sharmilatagoreoffcial

सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर के बर्थडे सेलिब्रेशन से फोटोज शेयर किए हैं. पहली फोटो में शर्मिला बर्थडे केक के साथ दिखीं. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

मां के बर्थडे सेलिब्रेशन में सैफ अली खान और सोहा अली खान भी शामिल हुए. हालांकि, करीना और उनके बच्चे तैमूर-जेह सेलिब्रेशन फोटोज में दिखाई नहीं दे रहे हैं.  

Photo: Instagram @saraalikhan95

सारा अली खान अपनी दादी पर प्यार लुटाती दिखीं. दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- हमारे परिवार की चंदा और सूरज को हैप्पी बर्थडे. बड़ी अम्मा आपसे बेशुमार प्यार करती हूं. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

दादी के लिए सारा की लविंग पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस उन्हें बेस्ट पोती बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखी थीं. अब वो जल्द ही फिल्म 'पति-पत्नी और वो दो' में दिखेंगी.  

Photo: Instagram @saraalikhan95