फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
30 दिसंबर 2022
2 बच्चों की मां, करोड़ों की मालकिन, शार्क टैंक की जज की फिटनेस है कमाल
शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह सुपर सक्सेसफुल होने के साथ सुपरफिट भी हैं.
विनीता सिंह, शुगर कॉस्मेटिक्स की मालकिन हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
अपने बिजनेस के साथ-साथ फिटनेस और परिवार को भी विनीता सिंह पूरा समय देती हैं.
विनीता को मैरथॉन में भागने का शौक है. उन्होंने अभी तक 20 मैरथॉन में हिस्सा लिया है.
इसके अलावा विनीता कई ट्रायथलॉन में भी पार्टिसपेट कर चुकी हैं.
रनिंग के अलावा विनीता सिंह स्विमिंग और साइकिलिंग भी करती हैं.
अपने दिन की शुरुआत विनीता सिंह वर्कआउट के साथ करती हैं. इससे उनके मन को शांति मिलती है और वो फ्रेश महसूस करती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि विनीता 39 साल की हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.
Heading 2
अगर आपको भी विनीता सिंह जैसा फिट होना है तो दौड़ लगाना शुरू कर दीजिए.
Heading 2
ये भी देखें
कहां हैं 'बॉर्डर' मूवी के मथुरा दास, जिसे सनी देओल से फिल्म में पड़ी थी जबरदस्त फटकार
शादी के 11 साल बाद टूट रहा TV के मशहूर एक्टर का रिश्ता? एक बेटी का है पिता
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म