4 Sep 2025
PHOTO: Instagram @simplekaul
सिंपल कौल टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं. टीवी पर उन्होंने शरारत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और जिद्दी दिल जैसे शोज में काम किया है.
PHOTO: Instagram @simplekaul
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सिंपल ने 15 साल बाद अपने हसबैंड राहुल लूम्बा से अलग होने का फैसला किया है.
PHOTO: Instagram @simplekaul
एक्ट्रेस ने मुश्किल फैसले के बारे में बात की. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि ये बहुत मुश्किल है, लेकिन ये होना ही था.
PHOTO: Instagram @simplekaul
वो कहती हैं कि मैं इस अलगाव के बारे में बात नहीं करना चाहती थी, क्योंकि ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. मैंने अभी इसे शेयर करने का प्लान नहीं बनाया था.
PHOTO: Instagram @simplekaul
'क्योंकि ये मुश्किल है, पर मुझे पता था कि ये होना ही था.' सिंपल और राहुल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे.
PHOTO: Instagram @simplekaul
एक इंटरव्यू में सिंपल ने कहा था कि राहुल अपने काम में बिजी रहते थे. इसलिए वो एक-दूसरे से मिल नहीं पाते थे. एक्ट्रेस हसबैंड को मिस करती थीं.
PHOTO: Instagram @simplekaul
सिंपल ने कहा कि उनकी जिंदगी में अभी जो कुछ भी हो रहा है. वो इसे ठीक से बयां नहीं कर पा रही हैं. उन्हें नॉर्मल लाइफ जीने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा.
PHOTO: Instagram @simplekaul
इससे पहले उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका तलाक आपसी सहमति से हो रहा है.
PHOTO: Instagram @simplekaul