24 Sep 2025
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
पिछले 20 सालों से एक्टर शरद मल्होत्रा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं. हाल ही में अपनी जर्नी को लेकर शरद ने बात की. बताया कि उनका ये 20 साल का सफर पलक झपकते ही निकल गया.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
इन 20 सालों में शरद ने काफी कुछ सीखा. मेहनत और लगन के साथ काम करके अपनी पहचान दर्शकों के बीच बनाई. शरद ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
वो इसलिए , क्योंकि अबतक जितने भी फ्रेश टैलेंट और एक्स्पीरियंस्ड एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया है, वो काबिले-तारीफ रहा है.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
एतिहासिक ड्रामाज से लेकर शरद ने सुपरनैचुरल सीरियल्स में भी काम किया है. शरद को आखिरी बार 'विद्रोही' सीरियल में देखा गया था जो साल 2022 में आया था.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
शरद पिछले 3 सालों से टीवी से गायब हैं. हालांकि, उनका कहना है कि कोई अच्छा कॉन्टेंट उन्हें मिलता है तो वो उसे करने का सोच सकते हैं.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
पर टीवी पर कई घंटों तक काम करना, थोड़ा सही नहीं लगता. टीवी के लिए अगर आप काम कर रहे हैं तो इसमें आपकी पर्सनल लाइफ कोई नहीं होती.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009
आपके लिए सिर्फ सेट-घर-स्लीप-सेट ऐसा हो जाता है. मैंने सच में घर से ज्यादा टीवी के सेट पर अपना समय बिताया है. हां, अगर काम मिलता है तो मैं करना चाहूंगा.
Photo: Instagram @sharadmalhotra009