21 Dec 2025
PHOTO: Instagram @mahhivij
2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इस साल कई टीवी सितारों ने छोटे पर्दे पर सालों बाद कमबैक किया.
PHOTO: Instagram @smritiiraniofficial
सालों बाद इन स्टार्स को छोटे पर्दे पर देखना फैन्स के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं था. जानते हैं कि ये स्टार्स कौन से हैं.
PHOTO: Instagram @shilpa_shinde_official
स्मृति ईरानी टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. 12 साल बाद 2025 में उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से छोटे पर्दे पर कमबैक किया. एक बार फिर वो अपनी एक्टिंग से छा गईं.
PHOTO: Screengrab
लंबे ब्रेक के बाद शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी बनकर टीवी पर लौट आई हैं. 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' में उन्हें देखना दिलचस्प होने वाला है.
PHOTO: Instagram @shilpa_shinde_official
माही विज करीब 10 साल तक टेलीविजन की दुनिया से दूरी बनाए रहीं. इस साल उन्होंने 'सहर' सीरियल से कमबैक किया है.
PHOTO: Instagram @mahhivij
रिद्धिमा पंडित ने 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' से छोटे पर्दे पर वापसी की है. शो में उन्होंने स्नेहलता के किरदार से सबका दिल जीत लिया.
PHOTO: Instagram @ridhimapandit
शरद केलकर काफी समय बाद टीवी पर लौटे और छा गए. उन्होंने 'तुम से तुम तक' सीरियल में आर्यवर्धन की भूमिका में खूब तारीफें बटोरीं.
PHOTO: Screengrab
'खिचड़ी' सीरियल फेम वंदना पाठक सालों तक छोटे पर्दे से गायव रहीं. इस साल उन्होंने 'तुम से तुम तक' सीरियल से कमबैक किया है.
PHOTO: Screengrab
भले ही सितारे कई साल तक छोटे पर्दे से दूर रहे, लेकिन जब कमबैक किया, तो शो की टीआरपी को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.
PHOTO: Instagram @mahhivij