7 OCT 2025
Photo: Instagram @shanthipriya333
अक्षय कुमार संग सौगंध फिल्म से डेब्यू करने वालीं शांति प्रिया लंबे समय बाद इंडस्ट्री में फिर से वापसी कर रही हैं.
Photo: Instagram @shanthipriya333
लेकिन एक वक्त पर अक्षय की वजह से वो काफी परेशान हो चुकी हैं. क्योंकि अक्षय उनकी सांवल रंगत पर कमेंट करते थे, जिससे शांति के आत्मविश्वास पर चोट पहुंचती थी.
Photo: Instagram @shanthipriya333
फिल्मीज्ञान के पूछे जाने पर कि क्या आपने अक्षय कुमार को माफ किया? तो शांति ने कहा कि- माफ करने जैसी बड़ी चीज नहीं थी.
Photo: Instagram @shanthipriya333
शांति आगे बोलीं- दरअसल, उस वक्त मैंने रियलाइज भी नहीं किया था. लेकिन 2019 में जब ये टॉपिक उठा था तब मुझसे भी पूछा गया था कि आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है. मैं तो डस्की हूं ही.
Photo: Instagram @shanthipriya333
तो मैंने कहा था कि हमारे टाइम पर तो ऐसा बहुत होता था. मैंने तब बहुत कैजुअली ऐसे ही इस बात को शेयर कर दिया था.
Photo: Instagram @shanthipriya333
लेकिन उसके बाद जो बात का बतंगड़ बना था उससे मुझे बहुत दुख हुआ था. हर जगह- हर कोने में इसी की चर्चा होने लगी थी तब मुझे बहुत बुरा लगा था.
Photo: Instagram @shanthipriya333
शांति ने बताया था कि 'इक्के पे इक्का' फिल्म में उनका कैरेक्टर एक मॉडर्न लड़की का था. तब शॉर्ट ड्रेस पहनने के लिए वो अक्सर स्टॉकिंग के साथ पेयर करती थीं.
Photo: Instagram @shanthipriya333
फिल्म के क्लाइमैक्स में जब स्टॉकिंग की वजह से उनका घुटना काला नजर आया तो अक्षय ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि "शांति प्रिया के घुटनों में बड़े ब्लड क्लॉट्स हो गए हैं.''
Photo: Instagram @shanthipriya333