19 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
भांजी के बर्थडे पर शॉर्ट ड्रेस में छाईं शमिता शेट्टी, 44 की उम्र में दिखा स्वैग
शमिता का ग्लैमरस लुक
शिल्पा शेट्टी की बेटी समिशा शेट्टी तीन साल की हो चुकी हैं. बेटी के बर्थडे पर शिल्पा ने अपने घर पर एक पार्टी रखी.
शिल्पा की बेटी समिशा के बर्थडे पर रानी मुखर्जी और तुषार कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की.
शिल्पा के घर सितारों से सजी महफिल की लाइमलाइट शमिता शेट्टी रहीं.
भांजी समिशा के बर्थडे पर शमिता शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं.
शॉर्ट ड्रेस, चश्मा और कर्ल हेयर स्टाइल में शमिता शेट्टी को जिसने दिखा, वो देखता रह गया.
शमिता ने अपने ग्लैमरस लुक से कई दिल धड़का दिए.
शमिता शेट्टी 44 की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
कुछ दिन पहले शमिता शेट्टी को आमिर अली के साथ एक पार्टी में स्पॉट किया गया, तभी उनके अफेयर की खबरें आने लगीं.
हालांकि, बाद में शमिता ने क्लीयर कर दिया कि वो और आमिर सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
ये भी देखें
खत्म होगा इंतजार! घोड़ी चढ़ेगा पोपटलाल, दुल्हन से मिलने को बेताब, कौन है वो हसीना?
कश्मीरी बॉयफ्रेंड संग टूटा धुरंधर एक्ट्रेस का रिश्ता? बोलीं- मुझे कोई नीचा दिखाए...
गर्लफ्रेंड माहिका के प्यार में डूबे हार्दिक, जयपुर में संग उड़ाई पतंग, मनाई मकर संक्रांति
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...