28 Aug 2025
Photo: Instagram @shamitashetty_official
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में शमिता शेट्टी का मशहूर टीवी एक्टर राकेश बापट से प्यार हुआ था. दोनों का रिश्ता करीब एक साल तक रहा.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
पर फिर ब्रेकअप हो गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में शमिता ने राकेश संग ब्रेकअप पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके दिमाग से लाइफ का वो चैप्टर मिट चुका है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने कहा- आप समझिए, जब आप एक ही घर के अंदर बहुत दिनों के लिए लॉक होते हो तो आप उस तरह के रिश्ते बनाते हो.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
आप सपोर्ट ढूंढते हो. कमजोर घड़ी में आप किसी न किसी के करीब जाते हो. जो कि एक नैचुरल बात है. लेकिन बाहरी दुनिया में ऐसा नहीं होता है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
पिंकविला संग बातचीत में शमिता ने आगे कहा- हम दोनों ही बहुत अलग-अलग इंसान हैं. मेरी लाइफ का ये चैप्टर मेरे दिमाग से मिट चुका है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने शादी नहीं की है. वो आज भी अपने प्रिंस चार्मिंग की तलाश में हैं. हालांकि, इनका नाम कुछ समय पहले एक्टर आमिर अली के साथ भी जुड़ा था.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
दरअसल, दोनों साथ में लंच डेट पर नजर आए थे. हालांकि, आमिर और शमिता दोनों ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. आमिर इस समय किसी और एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @shamitashetty_official