'हर सुबह सिर्फ चीख...', बिग बॉस में बिगड़ा मानसिक संतुलन, गुस्सैल बन गई थी एक्ट्रेस, ली थेरेपी

28 AUG 2025

Photo: Instagram @shamitashetty_official

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने बिग बॉस OTT में पार्टिसिपेट किया था. इस शो ने उन्हें पहचान तो दी, लेकिन इसका उनकी मानसिक सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा.

शमिता ने ली थी थेरेपी

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शमिता ने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा एंग्जायटी होने लगी थी. उनके हालात इतने बिगड़ गए कि लगभग एक साल तक उन्हें प्रोफेशनल थेरेपी लेनी पड़ी. 

Photo: Instagram @shamitashetty_official

पिंकविला से शमिता बोलीं, “जब मैं बिग बॉस से बाहर निकली तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि बाहर की दुनिया में कैसे रिएक्ट करना है.'' 

Photo: Instagram @shamitashetty_official

''रियलिटी और फिक्शन आपस में घुलमिल गए थे, जिससे मेरे दिमाग में बहुत कन्फ्यूजन पैदा हो गया था.”

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शमिता ने आगे बताया कि शो से बाहर आने पर उनकी एंग्जायटी और बढ़ गई,“मैं पहले से ही एंग्जायटी झेल रही थी, लेकिन ये शो उसे और बढ़ाने वाला साबित हुआ.'' 

Photo: Instagram @shamitashetty_official

''बाहर आकर मैं थोड़ी ज्यादा गुस्सैल भी हो गई थी, और मुझे लगता है ये उस माहौल का असर था. क्योंकि अंदर लगातार झगड़े होते थे.”

Photo: Instagram @shamitashetty_official

उन्होंने याद किया कि बिग बॉस हाउस में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़े होते थे, जिनसे मानसिक तनाव बढ़ता गया.

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शमिता बोलीं,“सोचिए, हर सुबह उठते ही किसी न किसी कोल्ड ड्रिंक, टूथपेस्ट जैसी बेकार चीजों को लेकर लोग चिल्लाते रहते थे. वो माहौल बिल्कुल अच्छा नहीं था. वो दिमाग को बहुत परेशान करने वाला था.”

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शमिता ने बिग बॉस ओटीटी 1 और बिग बॉस सीजन 3 पार्टिसिपेट किया था. ओटीटी शो को करण जौहर ने होस्ट किया था. वहीं BB सीजन 3 के विनर विंदु दारा सिंह थे. 

Photo: Instagram @shamitashetty_official