29 Aug 2025
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रियलिटी शो में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि किस तरह उनकी फैमिली बैकग्राउंड को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया. साथ ही उन्हें नजरअंदाज किया गया क्योंकि वो अच्छे घराने से आती हैं.
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शमिता ने कहा, 'जब मुझे झलक दिखला जा ऑफर हुआ तो शो देने वाले ने साफ कहा था कि तुम ये शो नहीं जीत पाओगी, क्योंकि तुम अच्छे परिवार से आती हो. मैंने भी जवाब दिया, मुझे कोशिश तो करने दो.'
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
'मैंने शो में अपना 100% दिया. दिन में 10-12 घंटे डांस किया, कई चोटें झेली, यहां तक कि मेरी नाक भी टूट गई. लेकिन आखिरी रिजल्ट ने मुझे तोड़ दिया.'
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
एक्ट्रेस ने कहा,'मुझे पता है कि मैं वह इमोशनल स्टोरी नहीं दे सकती, जिसकी तलाश मेकर्स को होती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैंने मेहनत नहीं की. क्या मेरी जिंदगी में उतार चढ़ाव नहीं आए हैं?
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
शमिता ने बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस टीवी का जिक्र कर कहा, 'बिग बॉस में भी मुझे सबसे ज्यादा अटैक इसलिए झेलने पड़े क्योंकि मैं शेट्टी परिवार से हूं.'
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
'जब बिग बॉस ओटीटी के बाद मुझे बिग बॉस टीवी ऑफर हुआ तो मैंने मेकर्स से पूछा कि जब आपको पता है कि आप मुझे जीतने नहीं देंगे तो मुझे बुला क्यों रहे हैं?'
Photo: Instagram/@shamitashetty_official
जब इंटरव्यूवर ने पूछा कि आपको पता था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, मुझे पता था लेकिन मैंने सोचा शो नहीं तो लोगों का दिल को जीत ही सकती हूं और ऐसा ही हुआ. मुझे शो के बाद बहुत ज्यादा प्यार मिला.'
Photo: Instagram/@shamitashetty_official