28 AUG 2025
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत मोहब्बतें फिल्म से की थी. लेकिन उन्हें आज भी 'शिल्पा शेट्टी की बहन' और 'शरारा गर्ल' के नाम से जाना जाता है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने इस बारे में पिंकविला से बात की कि कैसे उनकी पहचान पर सवाल उठने लगे थे. उन्होंने बताया कि ये पहले समझना मुश्किल होता था लेकिन अब वो इसे एक्सेप्ट कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता बोलीं- मैं बहुत चबी थी, तब मुझे शिल्पा के फ्रेंड्स आकर कहते थे अरे शिल्पा की बहन कितनी क्यूट है. तब बात अलग थी, लेकिन जब आप इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाते हो, तब सब अलग हो जाता है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
हमारे बीच हमेशा की कम्पैरिजन्स होते रहते थे, लेकिन अब इससे फर्क नहीं पड़ता. शिल्पा असल में सीधी है. मैं ही शरारती, बदमाश हूं.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने आगे कहा- मुझे खुद को जानना और समझना बहुत मुश्किल था क्योंकि यही होता है जब आप अपनी जर्नी और अनुभवों से गुजरते हैं. आपको हमेशा महसूस होता है कि ये मेरे लिए अच्छा नहीं है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने आगे एक्सेप्ट करते हुए कहा- अब मैं अपनी पहचान पा चुकी हूं, मैं आत्मविश्वासी हूं और मुझे बहुत क्लैरिटी है कि मैं कौन बनना चाहती हूं, इसलिए तुलना अब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
इसी के साथ शमिता ने अपने गाने शरारा के बारे में भी बात की और कहा कि- मुझे आज भी शरारा गर्ल कहा जाता है. ये बहुत खूबसूरत गाना है, लोग आज भी मुझे इंस्टा पर टैग करते हैं.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने कुबूल करते हुए कहा कि ये वो गाना है जहां पहली बार मैंने खुद को ग्लैमरस फील किया था. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. मुझे डांस करना बहुत पसंद है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शमिता ने इसी के साथ ख्वाहिश जताई कि वो डेस्परेटली चाहती हैं कि कोई उनके गाने शरारा की रीमिक्स बनाए, वो जरूर उसमें काम करेंगी. ये गाना मेरे यार की शादी फिल्म का है.
Photo: Instagram @shamitashetty_official