'मेरी बेटी का पार्लर का खर्च उठा पाओगे?' एक्ट्रेस की मां ने दामाद से पूछा था सवाल, फिर...

25 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर और उनके पति जेम्स मिलिरॉन की प्रेम कहानी किसी पिक्चर से कम नहीं है. हालांकि दोनों को एक दूसरे के पेरेंट्स की मंजूरी पाने के लिए पापड़ बेलने पड़े थे.

शमा सिकंदर ने सुनाया किस्सा

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने साल 2022 में बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन से शादी रचाई थी. अब हॉटरफ्लाई संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां ने जेम्स से सबसे पहला सवाल क्या पूछा था.

शमा सिकंदर ने बताया कि वो और जेम्स  एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे. एक्ट्रेस को नहीं पता था कि वो अपनी जिंदगी के प्यार से मुलाकात के लिए पार्टी में जा रही हैं.

दोनों में बातचीत हुई और उन्होंने एक दूसरे के नंबर लिये. इसके बाद दोनों तीन दिन लगातार मिले और चौथे दिन जेम्स ने शमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया. हालांकि एक दूसरे के पेरेंट्स को मानना दोनों के लिए मुश्किल था.

शमा सिकंदर की मां संग अपनी शुरुआती मुलाकातों को याद करते हुए जेम्स मिलिरॉन ने कहा, 'हमारी बातचीत काफी फनी थी. मुझे हिंदी नहीं आती थी और वो ज्यादा अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी. हमारी बात ज्यादातर पैसों को लेकर हुई थी.'

जेम्स ने बताया कि उनकी सास ने उनसे पहला सवाल पूछा था- मेरी बेटी के पार्लर का खर्च उठा पाओगे? वहीं शमा ने जेम्स के पिता की मंजूरी पाने के लिए अलग से मेहनत की थी. हालांकि बाद में बात बन गई.

शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन की मुलाकात साल 2015 में हुई थी. दोनों ने सालों रिश्ते में रहने के बाद 2022 में शादी कर ली थी. दोनों साथ में खुश हैं और अक्सर रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हैं.