7 Sep 2025
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
एक्ट्रेस सुरभि चंदना और उनके पति करण शर्मा ने मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. इसके अंतर्गत वो म्यूजिक वीडियोज बना रहे हैं.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
इनका लेटेस्ट गाना 'फर्जी' है, जिसमें शाइनी दोशी और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी नजर आ रही है. पर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस गाने के लिए पहले शालीन मल्होत्रा को साइन किया गया था.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
इंडिया फॉर्म्स के मुताबिक, शालीन को रातोरात इस गाने से रिप्लेस किया गया था. क्योंकि उन्होंने सुरभि और करण से अपनी फीस की बात की थी.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
शालीन के फैन्स, सुरभि और उनके पति करण को काफी अनप्रोफेशनल बता रहे हैं. जिस तरह से रातोरात शालीन को रिप्लेस किया गया वो फैन्स के लिए एक्सेप्टेबल नहीं है.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
एक सूत्र के मुताबिक पता लगा है कि ये मैटर सच है. शाली को म्यूजिक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया था. उन्होंने इसके लिए हामी भी भरी थी.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
सुरभि और करण लगातार शूट की डेट्स बदल रहे थे. ऐसे में शालीन को उन्होंने एक स्पॉट पर लाकर खड़ा कर दिया था. प्रोफेशल लोग एक तरह से ऑपरेट करते हैं.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra
सुरभि और करण अगर डेट्स बदल रहे थे तो वो शालीन को कई बार नहीं बता रहे थे. शालीन प्रोजेक्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने बाद में मना कर दिया.
Photo: Instagram @shaalien_malhotra