पैसों की तंगी ने बदली जिंदगी, मजबूरी में कीं एडल्ट फिल्में, छलका एक्टर का दर्द 

11 Sep 2025

Photo: Instagram @cockyshakespeare

एडल्ट फिल्म स्टार शेक्सपियर त्रिपाठी, एक मॉडल और टीवी एक्टर रह चुके हैं. ओटीटी की दुनिया में भी इन्होंने काम किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी इन्हें अडल्ट फिल्म स्टार रहकर ही मिली है. 

एडल्ट स्टार का छलका दर्द

Photo: Instagram @cockyshakespeare

हाल ही में शेक्सपियर ने galatta india को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुंबई में उनकी लाइफ काफी मुश्किल दौर से गुजरी है. 

Photo: Instagram @cockyshakespeare

शेक्सपियर ने कहा- मैंने लॉकडाउन में काम शुरू किया था वो भी मजबूरी में. दुनिया बंद थी. पैसे चाहिए थे. मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. तो मैंने अडल्ट फिल्में करने लगा. 

Photo: Instagram @cockyshakespeare

उस समय मुझे बहुत सारे ऑफर्स आ रहे थे. मैंने ऑडियन्स को वो टेस्ट दे दिया था जो मैं कर सकता हूं. मैंने 3-4 महीने में 200 फिल्में कर ली थीं. 

Photo: Instagram @cockyshakespeare

4 महीने मैंने इतना काम किया कि मैं घर रुका ही नहीं. मैं आता था, सूटकेस पैक करता था और फिर शूटिंग के लिए निकल जाता था.

Photo: Instagram @cockyshakespeare

कुछ समय मैं घर बैठा. जब मैं घर बैठा था तो मेरे अचानक से फॉलोअर्स बढ़े. वो मुझे मिस कर रहे थे. लोग मुझे ढूंढ रहे थे. 2 साल घर बैठने के बाद मुझे कुछ रियलिटी शोज के ऑफर्स आए. 

Photo: Instagram @cockyshakespeare

बात होती थी, मीटिंग्स होती थीं, लेकिन मैं कभी किसी शो के लिए फाइनलाइज नहीं हुआ. फिर मैंने ठाना कि मुझे वापसी करनी चाहिए. मैंने दोबारा से अडल्ट फिल्में करनी शुरू कीं. 

Photo: Instagram @cockyshakespeare

बाद में हमारी इंडस्ट्री में कुछ अरेस्ट हुए. तो मैं उस समय थोड़ा घबरा गया था. वैसे एक्टर्स को कुछ है नहीं. लेकिन मैंने उस ऐप के लिए भी काम किया था, जिसको लेकर केस हुआ था. 

Photo: Instagram @cockyshakespeare