13 Dec 2025
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
बधाई हो! पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का किरदार अदा करने वाले एक्टर किंशुक वैद्य पापा बनने वाले हैं.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
फैन्स को ये खुशखबरी किंशुक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. एक्टर ने पत्नी का हाथ थामे बेबी शूज पकड़े हुए हैं.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
इसी के साथ कैप्शन में लिखा है- जिंदगी के नए फेज में जाने के लिए हम एक्साइटेड हैं. हमारी लव स्टोरी और स्वीट हो गई है.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
इसी के साथ किंशुक ने रेड हार्ट और नजरबट्टू इमोजी लगाई है. फैन्स एक्टर और उनकी पत्नी को लगातार बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
बात करें किंशुक की तो उन्होंने बीते साल नवंबर के महीने में गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी की थी. सोशल मीडिया पर शादी की तमाम फोटोज वायरल हुई थीं.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
दोनों ने शादी से एक महीने पहले सगाई करके फैन्स को सरप्राइज दिया था. इसके बाद परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की थी.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54
किंशुक टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं. वहीं, पत्नी दीक्षा की बात करें तो वो पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की इन्होंने कोरियोग्राफी संभाली थी.
Photo: Instagram @kinshukvaidya54