शाहरुख खान के इस छोटे से बैकपैक की कीमत में आ जाएगी एक लग्जरी कार! प्राइज ने उड़ाए होश
29 Jan 2026
Photo: Yogen Shah
किंग खान का लग्जरी बैग
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान न केवल अपनी एक्टिंग, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगे शौक के लिए भी जाने जाते हैं.
Photo: X/@iamsrk
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी एक नई फोटो वायरल हुई, जिसमें उन्होंने एक बेहद खास और स्टाइलिश बैग कैरी किया हुआ था.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख खान ने एयरपोर्ट पर जो ऑरेंज रंग का बैग कैरी किया है. जो दुनिया के सबसे महंगे और फेमस लग्जरी ब्रांड्स में से एक Hermès का है.
Photo: Yogen Shah
इस बैग का नाम Hermès HAC a Dos PM backpack है. इस बैग की कीमत लगभग 12,800 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है. भारतीय रुपयों में करीब 12-13 लाख रुपये.
Photo: Yogen Shah
इस बैग की कीमत इसके रेयर होने और इसके डिजाइन के कारण ज्यादा है. यह एक क्रॉस-बॉडी बैकपैक है, जिसमें सामने की तरफ Hermès का सिग्नेचर सिल्वर बकल और पीछे एडजस्टेबल स्ट्रैप दिए गए हैं。
Photo: Hermès
शाहरुख खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वहीं इससे ये भी साबित हो रहा है कि किंग खान अपनी लग्जरी के साथ कोई समझौता नहीं करते.
Photo: Yogen Shah
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान पहंगे बैग के साथ देखा गया हो. वे अक्सर ही दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की घड़ियां, जैकेट और एक्सेसरीज पहने नजर आते हैं. जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख खान कई क्लासिक और रेयर चीजों के शौकीन हैं. इससे पहले भी उन्हें इसी तरह के रेयर काले रंग के Hermès बैग के साथ देखा जा चुका है.
Video:X/@SRKUniverse
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म इस साल के अंत यानी क्रिसमस पर रिलीज होगी.