कभी पहली सैलेरी के लिए थिएटर्स के बाहर टिकट बेचते थे शाहरुख, आज है अरबों के मालिक

02 Nov 2025

Photo: Instagram @imsrk

शाहरुख खान को दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है. उनकी पॉपुलैरिटी इंडिया के साथ-साथ वर्ल्ड में लगभग हर जगह है. लोग बॉलीवुड को उन्हीं के जरिए जानते हैं.

शाहरुख खान की पहली कमाई

Photo: Instagram @gaurikhan

शाहरुख अपनी फिल्मों का जादू पिछले 30 सालों से बिखेरते आए हैं. उनके लिए फैंस क्रेजी रहते हैं. सुपरस्टार का जन्मदिन हो या ईद का मौका, फैंस लाखों की संख्या में उनके घर के बाहर दिखाई देते हैं.

Photo: Instagram @imsrk

उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में कामयाब हुई थीं. अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो शाहरुख इंडिया के सबसे अमीर और दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं.

Photo: Instagram @imsrk

शाहरुख की नेट वर्थ 7500 करोड़ रुपये बताई जाती है. आज के समय में शाहरुख के पास नाम, दौलत, शौहरत सबकुछ है. लेकिन एक वक्त था, जब उन्हें अपनी पहली सैलेरी कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.

Photo: Instagram @imsrk

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद इस बात का खुलासा किया कि जब वो स्ट्रगल किया करते थे, तब बहुत कम सैलेरी पर काम करते थे. उन्होंने कई काम किए, जिसमें वो थिएटर्स के बाहर टिकट भी बेचा करते थे.

Photo: Instagram @imsrk

शाहरुख ने बताया था कि उन्हें इस काम के लिए 50 रुपये सैलेरी मिली थी. ये उनकी जिंदगी की पहली कमाई भी थी. आज, शाहरुख 60 साल के हो गए हैं और दुनियाभर में करोड़ों रुपये कमाते हैं.

Photo: Instagram @imsrk

सुपरस्टार की फिल्में दुबई, अमेरिका समेत वर्ल्डवाइड करोड़ों रुपयों का कलेक्शन करती हैं. साल 2023 में आई 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई  रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. अब शाहरुख 'किंग' लेकर आ रहे हैं, जिससे कई लोगों को उम्मीदे हैं.

Photo: Instagram @imsrk