15 Nov 2025
Photo: Instagram @iamsrk
सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखाने जा रहे हैं कि उन्हें क्यों सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जाता है. उनके नाम दुबई में एक टॉवर बनने वाला है.
Photo: Instagram @iamsrk
शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान के 'डेन्यूब प्रोपर्टीज' के मालिक रिजवान साजन के साथ अपने नाम पर बन रहे टॉवर 'शाहरुखज बाय डेन्यूब' का उदघाटन किया.
Photo: Screengrab
इस टॉवर की यूं तो बहुत सी खासियत हैं. एक कमर्शियल टॉवर होने के बावजूद इसमें एक हेलीपैड, स्काई हाई स्विमिंग पूल और जिम शामिल होगा. पूरा टॉवर लग्जरी से भरपूर रहेगा.
Photo: Screengrab
मगर टॉवर में सबसे खास चीज ये होगी कि इसमें शाहरुख की मूर्ति लगाई जाएगी. ये पहली बार होगा जब एक मुस्लिम देश में किसी मुसलमान एक्टर की मूर्ति नजर आएगी. ये पल अपने आप में ही ऐतिहासिक होगा.
Photo: Screengrab
'शाहरुखज बाय डेन्यूब' टॉवर की लागत करीब 4000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें 56 फ्लोर्स शामिल होंगे. ये टॉवर आज से लगभग 3-4 सालों में पूरा बनकर तैयार हो जाएगा.
Photo: Instagram @iamsrk
शाहरुख ने इवेंट के दौरान इस टॉवर को उनके नाम पर बनने की बात से खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मां जिंदा होतीं, तो उन्हें उनपर बहुत गर्व होता.
Photo: PTI
बात करें शाहरुख के वर्क फ्रंट की, तो वो फिलहाल 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @iamsrk