SRK से करीना ने सालों पहले किया था ये वादा, अब तक नहीं किया पूरा, किंग खान बोले- एक दिन...

3 NOV 2025

Photo: X/@iamsrk

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का 60वां बर्थडे बेहद खास रहा. अपने बर्थडे के मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म किंग का टीजर जारी किया.

शाहरुख ने करीना पर कही ये बात

Photo: X/@SRKUniverse

शाहरुख खान से मिले इस सरप्राइज ने फैंस का दिल खुश कर दिया.वहीं इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Photo: Yogen Shah

दरअसल बालगंधर्व रंगमंदिर में हुए शाहरुख खान के स्पेशल फैन इवेंट के वीडियो-फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

इस इवेंट के दौरान शाहरुख खान अपने फैंस से बात करते हुए नजर आए और इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म अशोका को याद किया.

Photo: X/@SRKUniverse

वहीं शाहरुख खान ने अशोका फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर ऐसा कुछ कहा, जो अब वायरल हो रहा है.

Photo: X/@SRKUniverse

शाहरुख खान ने कहा, 'मुझे याद है अशोका फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना मेरे साथ थीं, इसलिए मुझे पता चला कि वो कुकिंग बहुत अच्छी करती हैं.'

Photo: Ashoka Productions

शाहरुख ने आगे कहा, 'करीना ने मुझसे कहा कि मैं कुक करके खाना खिलाऊंगी लेकिन उसने खिलाया नहीं. बस प्रॉमिस किया.'

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

'क्योंकि हमें लगा 10 सीन हैं, 5 दिन की शूटिंग होगी, लेकिन वो एक ही दिन में हमने पूरी कर ली और हम सब वापस आ गए.'

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

बता दें कि ये इवेंट शाहरुख खान के कुछ खास फैंस के लिए रखा गया था. इस इवेंट के बाद शाहरुख खान ने वेन्यू के बाहर खड़े फैंस के भी मुलाकात की थी.

Photo: X/@SRKUniverse