2 NOV 2025
Photo: Instagram @iamsrk
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए हैं. ये दिन शाहरुख फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.
Photo: Instagram @iamsrk
फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई खास अंदाज में शाहरुख को बर्थडे विश कर रहा है.
Photo: Instagram @iamsrk
बता दें कि इस बार शाहरुख के जन्मदिन का जश्न अलीबाग में उनके फार्महाउस पर मनाया जा रहा है. करण जौहर ने सेलिब्रेशन से पहली इनसाइड फोटो शेयर की है.
Photo: Instagram @iamsrk
करण पार्टी में अपनी खास दोस्त और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. दोनों काफी खुश लग रहे हैं.
Photo: Instagram @karanjohar
मगर करण की तस्वीर में पूरा ध्यान अनन्या पांडे ने खींच लिया. जी हां, पीछे बैकग्राउंड में अनन्या मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. वो खुलकर डांस करती दिखीं.
Photo: Instagram @karanjohar
शाहरुख के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
Photo: Instagram @iamsrk
वहीं, दूसरी ओर फराह खान ने भी शाहरुख संग सेलिब्रेशन से खास इनसाइड फोटो शेयर करके किंग खान को बर्थडे विश किया है.
Photo: Instagram @iamsrk
एक तस्वीर में फराह प्यार से शाहरुख को गाल पर Kiss करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram @farahkhankunder
दूसरी फोटो में फराह दोस्त शाहरुख को गले से लगाए दिखीं. दोनों का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. फराह ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे किंग शाहरुख खान. अगले 100 साल तक और राज करो.
Photo: Instagram @farahkhankunder