फिल्मफेयर के मंच पर शाहरुख-काजोल ने मचाई धूम, हिट गानों पर थिरके, फैंस हुए इंप्रेस

12 Oct 2025

Photo: Instagram @kajol

सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है. उनकी केमिस्ट्री सबसे अनोखी है.

शाहरुख-काजोल की जोड़ी

Photo: Instagram @kajol

दोनों ने एकसाथ इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. शाहरुख-काजोल लगभग 5 फिल्मों में एकसाथ नजर आ चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें से चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं.

Photo: Instagram @shahrukh_.kajol

वैसे को शाहरुख-काजोल की कई फिल्में आइकॉनिक हैं. 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' फैंस की फेवरेट हैं. 

Photo: Instagram @shahrukh_.kajol

दोनों ने फिल्मफेयर की शाम को एक और तरीके से खास बनाया. उन्होंने अपने हिट गानों को रीक्रिएट कर फैंस को ट्रीट दी. 

Photo: Instagram @shahrukh_.kajol

शाहरुख और काजोल कभी खुशी कभी गम का हिट गाना सूरज हआ मदधम पर डांस करते नजर आए. इस दौरान फैंस काफी खुश भी नजर आए. दोनों ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गानों को भी रीक्रिएट किया.

Video: X @OfSrkajol

इसके बाद दोनों ने अपने सुपरहिट गाने 'लड़की बड़ी अंजानी है' पर भी जमकर डांस किया. दोनों ने अपने गाने के हिट स्टेप्स से फिल्मफेयर की शाम को और भी यादगार और रंगीन बनाया.

Video: X @SrkianNidhiii

फिल्मफेयर का इवेंट शाहरुख-काजोल के लिए एक बहुत बड़ा मोमेंट तब लेकर आया, जब उन्हें 90s के दशक के लिए सिने आइकॉन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Photo: Instagram @kajol

इस अवॉर्ड को पाकर शाहरुख और काजोल काफी खुश नजर आए. एक्ट्रेस ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके सुपरस्टार संग सेलिब्रेट भी किया.

Photo: Instagram @kajol