फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
22 नवंबर 2022
दो बच्चों की मां हैं मीरा राजपूत, देखने में लगती हैं कॉलेज गर्ल
28 साल की मीरा राजपूत आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा खुद भी एक मीडिया पर्सनैलिटी बन चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर मीरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
मीरा का स्टाइल लाजवाब है, वह लोगों के बीच एक आइकन के तौर भी चर्चा में रहती हैं.
मीरा राजपूत के दो बच्चे हैं, लेकिन उनके लुक्स को देख ये अंदाजा लगा पाना नामुमकिन ही है.
मीरा स्किन को हेल्दी रखने के लिए नैचुरल और हर्बल चीजों को ही इस्तेमाल करने पर ही फोकस रखती हैं.
मीरा का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो लोगों को न्यूट्रीशनल टीप्स देती रहती हैं.
मीरा कपूर नाम से क्रिएटेड उनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन ढाई लाख फॉलोअर्स हैं.
मीरा इस चैनल पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े व्लॉग वीडियोज भी अपलोड करती हैं.
ये भी देखें
मां के जन्मदिन पर उर्वशी ने काटा 24 कैरेट सोने का केक, पहनाया ताज, Video
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तैयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...