7 Sep 2025
Photo: Instagram @shahidkapoor
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्टर ने पत्नी के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @shahidkapoor
शाहिद ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार. तुम मुझे पूरा करती हो. भगवान ने तुम्हें खुशियों के एक छोटे से तोहफे में लपेटकर मेरे लिए संभाल कर रखा था.
Photo: Instagram @shahidkapoor
और मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे साथ जिंदगीभर हो. तुम हमेशा खुश रहो, स्वस्थ रहो, अपने आप को हर मौके पर व्यक्त करो. जैसे करती भी हो.
Photo: Instagram @shahidkapoor
जिस भी तरीके से तुम्हें अच्छा लगे वो चीजें तुम करो. तुम्हारे चेहरे की चमक हर उस चीज को रोशन करे, जिसे तुम छुओ. आई लव यू.
Photo: Instagram @shahidkapoor
बता दें कि शाहिद बहुत कम सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की चीजें शेयर करते हैं. वो काफी कम इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं.
Photo: Instagram @shahidkapoor
हालांकि, मीरा, काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर अपडेट्स देती हैं. कुछ दिन पहले मीरा ने बेट जैन के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी.
Photo: Instagram @shahidkapoor
उन्होंने बताया था कि जैन, 7 साल के हो गए हैं. कुछ तस्वीरें भी मीरा ने शेयर की थीं. शाहिद ने भी बेटे पर प्यार लुटाया था.
Photo: Instagram @shahidkapoor