फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 जनवरी 2023
अंदर से इतना आलीशान है शाहिद कपूर का घर, करोड़ों में है कीमत
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अब मीरा ने अपने नए घर की झलक फैंस को दी है.
मीरा और शाहिद अपने बच्चों के साथ मुंबई के लग्जूरियस अपार्टमेंट में रहते हैं.
मीरा ने अपनी सास नीलिमा अजीम और बेटी मिशा की फोटो शेयर की है. मिशा अपनी दादी से कत्थक सीख रही हैं.
इन्हीं फोटोज में शाहिद के घर की बाल्कनी और बड़े शीशे के दरवाजों को देखा जा सकता है.
शाहिद कपूर के घर का इंटीरियर ग्रे है. साथ ही इसमें न्यूट्रल जैसे व्हाइट और ग्रे कलर का फर्नीचर है.
पिछले साल ही शाहिद और मीरा अपने नए आलीशान घर में बच्चों संग शिफ्ट हुए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल के इस नए घर की कीमत 58 करोड़ रुपये है.
ये डूप्लेक्स अपार्टमेंट वर्ली की बिल्डिंग में है, जिससे खूबसूरत वर्ली-बांद्रा सी लिंक दिखता है.
Heading 2
रिपोर्ट्स की मानें तो इस लैविश सेलिब्रिटी हाउस में छह पार्किंग लॉट और 500 स्क्वेर फुट की बाल्कनी है.
Heading 2
ये भी देखें
9 साल बड़े हीरो की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, 2026 में करेगी शादी? बोली- बच्चे...
सुंदर दिखने के लिए कराई सर्जरी, बदला चेहरा? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं अगर...
45 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड ड्रेस में ढाया कहर, दिल हारे फैंस, उम्र का नहीं होगा अंदाजा
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे