3 शादियां टूटीं, तलाक के बाद दर्द में थीं शाहिद की मां, संभलने में लगे डेढ़ साल

9 Sep 2025

 Photo: Instagram @ishaankhatter

शाहिद कपूर के पेरेंट्स पंकज कपूर और नीलिमा अजीम एक टाइम पर पावर कपल थे. दोनों ने 1979 में शादी रचाई थी. मगर कुछ सालों बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया था. 

तलाक से टूटी थीं शाहिद की मां

 Photo: Instagram @shahidkapoor

पंकज कपूर संग तलाक का नीलिमा पर गहरा असर हुआ था. बॉलीवुड बबल संग एक पुराने इंटरव्यू में नीलिमा ने पंकज कपूर संग अपने तलाक और सिंगल मदर होने पर बात की थी.

 Photo: Instagram @shahidkapoor

नीलिमा अजीम ने कहा था- तलाक के वक्त वो पहली बार था जब मैंने सही मायनों में दुख, रिजेक्शन, चिंता, दर्द, और डर महसूस किया था. उस टाइम मुझमें बहुत सारी इनसिक्योरिटी थी.

 Photo: Instagram @ishaankhatter

'मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक (किसी बंद जगह पर घुटन) महसूस कर रही थी. मुझे लगा कि अब मुझे अपने माता-पिता के साथ रहना पड़ेगा और अकेले ही बच्चे को पालना होगा.'

 Photo: Instagram @shahidkapoor

'मुझे लगा था कि मैं कैसे अब एक इंडीपेंडेंट लड़की बनने की ओर बढ़ूंगी, जो मैं हमेशा से बनना चाहती थी. मुझपर इस चीज का असर पड़ा था, क्योंकि अपने दिमाग में मैं ईश्वर की फेवरेट चाइल्ड थी. मुझे हर चीज बहुत आसानी से मिल गई थी.' 

 Photo: Instagram @shahidkapoor

'15 साल की उम्र में मैंने कथक कलाकार के रूप में डेब्यू किया था. उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिर मैं सबसे हाईएस्ट डिमांडिंग डांसर बन गई. हर चीज बहुत शानदार थी.' 

Photo: Social Media

'फिर मेरे एक बहुत ही अच्छे दोस्त से मैंने शादी कर ली. सब कुछ इतना खूबसूरत था. मेरे माता-पिता बहुत अच्छे थे. मेरे आस-पास बहुत अच्छे लोग थे. तो मुझे नहीं पता था कि जिंदगी में ऐसा भी होता है जिसमें पांव फिसल जाए और आप गिर जाएं.' 

 Photo: Instagram @ishaankhatter

'रिजेक्शन तो कभी फील ही नहीं किया था, क्योंकि सभी मुझसे प्यार करते थे. तलाक से पहले सबकुछ खुशहाल था. तलाक के वक्त पहली बार था जब मैं मुंह के बल गिर गई थी. लेकिन मैं इसे जिंदगी में हुई घटिया चीज के रूप में नहीं देखती.'

Photo: Social Media

'मुझे लगता है कि जिंदगी में वो पड़ाव मेरे लिए जरूरी था. हमें यह समझना चाहिए कि हम बस इंसान हैं जिन्हें रिजेक्ट किया जा सकता है. तलाक के बाद खुद को फिर से संभालने में मुझे लगभग डेढ़ साल लगे थे.' 

Photo: Social Media

बता दें कि नीलिमा अजीम ने तीन शादियां की थीं. मगर तीनों बार उनका रिश्ता चल नहीं पाया. उनके दो बच्चे हैं, शाहिद कपूर और ईशान खट्टर. 

 Photo: Instagram @shahidkapoor