29 NOV 2025
Photo: Instagram/@shehnaazgill
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. एक हफ्ते बाद इस शो को उसका विनर मिल जाएगा.
Photo: Instagram/Jiohotstar
शो के फिनाले से पहले अशनूर कौर और शहबाज बदेशा का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. दोनों इस हफ्ते घर से बाहर हो गए.
Photo: Instagram/@shehnaazgill
एक तरफ अशनूर कौर को फिजिकल हिंसा के कारण घर छोड़ना पड़ा तो वहीं शहबाज बदेशा को कम वोट के कारण बिग बॉस 19 से बाहर होना पड़ा.
Photo: Instagram/@shehnaazgill
शो से बाहर होने के बाद अब शहबाज अपनी बड़ी बहन शहनाज गिल के साथ कॉफी पीने भी निकल पड़े. इतना ही नहीं उनके साथ एक खास मेहमान भी था.
Photo: Instagram/@shehnaazgill
दरअसल 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद शहबाज बदेशा ने अपनी बड़ी बहन शहनाज गिल के साथ-साथ नीलम गिरी से भी मुलाकात की. तीनों ने कॉफी पीकर वक्त बिताया.
Photo: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी फोटो भी शेयर की है, जिसमें तीनों के नाम की कॉफी रखी दिखाई दी.
Photo: Instagram/@shehnaazgill
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा और नीलम गिरी की दोस्ती काफी पसंद की गई थी. शो में दोनों ने एक-दूजे को भाई-बहन माना था और जमकर एक-दूसरे का साथ भी दिया था.
Photo: Instagram/@shehnaazgill