'मुंह बंद करो', शाहरुख संग काजोल की पहली मुलाकात थी खराब, एक्ट्रेस बोलीं- खड़ूस

21 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने कई दर्शकों को प्यार की उम्मीद और रिलेशनशिप गोल्स दिए हैं.

शाहरुख थे रूड, बोलीं काजोल

शाहरुख और काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी जितनी हिट है, उतनी ही उनकी ऑफ स्क्रीन दोस्ती को पसंद किया जाता है. हालांकि दोनों की दोस्ती इतनी आसानी से नहीं हुई थी.

रेडियो नशा से बातचीत में काजोल ने बताया कि फिल्म 'बाजीगर' के सेट पर उनकी पहली मुलाकात शाहरुख से कैसी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि शाहरुख उनके साथ रूड थे.

उन्होंने कहा, 'पहली बात तो मैं तब 18 साल की भी नहीं थी. मैं साढ़े 17 साल की थी. मैं 24 घंटे अपनी किताबों में घुसी रहती थी. तो 31 दिसंबर मेरे लिए ऐसा था कि हां, आज 31 है, ठीक है.'

'हम 1 जनवरी को शूटिंग कर रहे थे. शाहरुख को उस दिन शूटिंग करना पसंद है. साल के पहले दिन शूटिंग करो तो पूरे दिन करते हो.'

'पूरी यूनिट 1 जनवरी की सुबह हैंगओवर में थी. सबने पूरी रात पार्टी की थी. कोई नहीं सोया था. लेकिन शाहरुख शूट करना चाहता था तो सबलोग वहां मौजूद थे. मैंने अपनी 10 घंटे की नींद ली थी.'

'तो मैं एकदम फ्रेश और चुलबुली थी, सुबह साढ़े 11 बजे. मैं बैठी थी और गप्पे मार रही थी, मुझे चुप रहने की आदत ही नहीं है. मैं चुप रहने का कॉन्सेप्ट ही नहीं समझती, खासकर जब आसपास लोग हों.'

काजोल ने बताया कि शाहरुख उनसे थोड़ी दूरी पर बैठकर शूटिंग की तैयार कर रहे थे. वो बोलीं, 'मैं कैमरामैन, मेरे मेकअप मैन और हेयरड्रेसर से बात कर रही थी. मेरी आवाज बगैर माइक के कहां-कहां पहुंच जाती है.'

'एक पॉइंट पर मैंने कहा कि रवि दादा ये क्या खड़ूस एक्टर है आपका. बेचारा शाहरुख चश्मा पहनकर अपनी लाइन्स पढ़ रहा था. वो टेबल के उस तरफ बैठा लाइन याद कर रहा था.'

काजोल को शाहरुख का चुप रहना खल रहा था तो उन्होंने एक्टर से बात करने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं उसके बगल में बैठी और कहा- हाय, तुम बात क्यों नहीं रहे? क्या तुम यूं ही हमें खड़ूस रहते हो?'

'उसने कहा- क्या तुम एक मिनट के लिए अपना मुंह बंद कर सकती हो? कोई भगवान के लिए इसका मुंह बंद करो. मुझे लगता कि वो रूड और मीन था. मैं दोस्ती करने की कोशिश कर रही थी. तो हां, वहां से एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत हुई.'

काजोल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द फिल्म 'मां' में देखा जाने वाला है. डायरेक्टर विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.