मुझे अफोर्ड कर पाएगा आर्यन? बेटे संग फिल्म करने पर बोले शाहरुख खान

30 OCT 2025

Photo: Instagram/@Iamsrk

शाहरुख खान ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर  #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली किंग को लेकर भी रिएक्शन दिया है.

आर्यन पर बोले शाहरुख खान

Photo: Instagram/@Iamsrk

फिल्म किंग के अलावा उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब भी दिए. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: Instagram/@Iamsrk

दरअसल जब एक फैन ने पूछा, ' द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज में से आपका पसंदीदा सीन कौन सा है? इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'फिल्म का अंत काफी अनएक्सपेक्टेड था.'

Photo: Instagram/@Iamsrk

वहीं एक फैन ने शाहरुख ने पूछा, 'क्या हम आपके बेटे (आर्यन) को एक फिल्म में आपका डायरेक्शन करते हुए देख सकते हैं? इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'अगर वो मुझे अफोर्ड कर सके और मेरे नखरे.'

Photo: Instagram/@Iamsrk

एक यूजर ने शाहरुख खान से कहा, 'सर, आर्यन से कहो कि हमें बैड्स ऑफ बॉलीवुड का दूसरा पार्ट चाहिए. इस पर किंग खान ने जवाब दिया, 'अपने बच्चों को यह बताना बहुत मुश्किल है कि उन्हें क्या करना है. लेकिन मुझे यकीन है कि वह इस पर काम कर रहे होंगे.'

Photo: Yogen Shah

एक फैन ने पूछा, 'कुछ सीन में बेटे के डायरेक्शन में आपने काम किया और अब सुहाना के साथ आप एक्टिंग कर कैसा लग रहा है? इस पर शाहरुख ने कहा, 'सेट पर मैं उन्हें अपने कलिग की तरह सम्मान देता हूं.'

Photo: Yogen Shah

'सेट पर उनकी कड़ी मेहनत की कद्र करता हूं. सेट के बाहर... मैं बस यही कामना और प्रार्थना करता हूं कि उनकी मेहनत रंग लाए.'

Photo: Instagram/@Iamsrk

इसके अलावा जब एक फैन ने पूछा, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आप कौनसा किरदार से सबसे ज्यादा रिलेट करते हैं? इस पर एक्टर जवाब दिया, 'घंटे का बादशाह...'

Photo: Yogen Shah

इसके अलावा जब एक फैन ने पूछा, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आप कौनसा किरदार से सबसे ज्यादा रिलेट करते हैं? इस पर एक्टर जवाब दिया, 'घंटे का बादशाह...'

Photo: Instagram/@Iamsrk