03 Nov 2025
Photo: Instagram @gaurikhan
सुपरस्टार शाहरुख खान संडे के दिन 60 साल के हुए. इस खास दिन उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की. एक्टर ने एक मीट-ग्रीट सेशन अटेंड किया, जहां उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए.
Photo: Instagram @imsrk
सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से उनके बेटे आर्यन और बेटी सुहाना को लेकर सवाल किया. चूंकि एक्टर के दोनों बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में आ चुके हैं.
Photo: ITG
आर्यन ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से शुरुआत की, तो ऐसे में उन्होंने बेटे को क्या सलाह दी? तो इसपर शाहरुख ने कहा, 'मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहता हूं.'
Photo: Yogen Shah
'क्योंकि मुझे लगता है क्रिएटिव लोगों को सलाह देने के लिए आपके पास कुछ नहीं होता है. मैं 35 सालों से फिल्मों में काम कर रहा हूं, तो मैं जानता हूं कि मैं कितना बड़ा बोझ के साथ आता हूं.'
Photo: Instagram @imsrk
'बाकी अरे यार, पापा की तो सुननी ही पड़ेगी ना, क्योंकि वो शाहरुख खान है. मगर मैं नहीं चाहता हूं कि उनपर वो बोझ आए. सुहाना एक्टिंग में और आर्यन डायरेक्शन और राइटिंग में अपना खुद का करते हैं.'
Photo: Instagram @imsrk
शाहरुख आगे बोले, 'जब उन्हें जरूरत पड़ती है, तब वो मुझसे पूछते हैं कि पापा ये कैसा लग रहा है. और फिर मैं उन्हें अपना नजरिया बताता हूं कभी वो अच्छा होता है, कभी बुरा. लेकिन अंत में मैं उनसे कहता हूं कि तुम वही करो जो तुम्हें करना है.'
Photo: Instagram @imsrk
शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज किया था. उनकी फिल्म में बेटी सुहाना भी शामिल हैं. वहीं आर्यन पिछले कुछ समय से अपनी डेब्यू सीरीज से तारीफें बटोर रहे हैं.
Photo: Instagram @imsrk