30 OCT 2025
Photo: Instagram/@Iamsrk
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ऐसी शख्सियत हैं, जिनकी बातें और अंदाज सीधे लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं. वो अपनी हाजिर जवाबी के लिए काफी मशहूर हैं.
Photo: Instagram/@Iamsrk
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #ASKsrk सेशन के दौरान फैंस ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे, जिसके किंग खान ने अपने अंदाज में जवाब दिए.
Photo: Instagram/@Iamsrk
हालांकि कुछ यूजर ने शाहरुख खान को अपने सवाल के जरिये ट्रोल करने की कोशिश, लेकिन उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे पढ़कर आप भी हंस देंगे.
Photo: Instagram/@Iamsrk
एक यूजर ने शाहरुख खान को ताना मारते हुए सवाल पूछा, 'नमस्ते! आप इंटरव्यूज़ में जितने समझदार होते हैं, उतनी ही समझदार फिल्में क्यों नहीं बनाते? अब तो आपके पास #AskSRK पर रिलीज करने के लिए नेटफ्लिक्स भी है.'
Photo: Instagram/@Iamsrk
इस सवाल पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'क्या करूं... मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं, मैं तो प्यार का सौदागर हूं और मनोरंजन का. इंटेलिजेंस भी नजरअंदाज होनी चाहिए, तुम्हारे सामने नहीं, मेरे दोस्त. एक हल्के से टच की तरह.'
Photo: Instagram/@Iamsrk
वहीं एक यूजर ने शाहरुख को ट्रोल करने के अंदाज में लिखा, 'भाई ये बता तुम में कोई टैलेंट नहीं.. ना तेरी शक्ल बढ़िया है फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल मुझे कोई पहचानता तक नहीं.'
Photo: Instagram/@Iamsrk
इस पर शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'भाई शक्ल तो ठीक है… अक्ल का नहीं बोला तुमने. वो है या…?'
Photo: Instagram/@Iamsrk
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'आपको अपने घर की सामने की दीवार पर पानी छिड़कने की जरूरत है, एक तस्वीर में तो यह पूरी तरह से गंदा दिख रहा है.' इस पर SRK ने जवाब दिया, 'क्या मुझे AMC आपकी टीम को दे देनी चाहिए?. हा हा..'
Photo: Instagram/@Iamsrk