शाहरुख ने संवारे रानी मुखर्जी के बाल, किया Kiss, अवॉर्ड सेरेमनी से वायरल हुए क्यूट पल 

24 Sept 2025

Photo: Instagram/@gaurikhan

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 23 सितंबर को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल किया. दोनों दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बने.

शाहरुख-रानी का प्यार

Photo: Instagram/@srkking555

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन सभी में उन्हें क्यूट पल बिताते और एक दूसरे की मदद करते देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@srkking555

शाहरुख और रानी के बीच कई क्यूट मोमेंट्स हुए जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इनमें किंग खान को रानी का पल्लू संभालते, उन्हें बालों को संवारते और उन्हें प्यार से गाल पर Kiss करते देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@srkking555

एक और वीडियो में शाहरुख, रानी और विक्रांत मैसी को बच्चों की तरह अपने मेडल पहनते देखा जा सकता है. सभी को सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट मिले थे.

Photo: Instagram/@srkking555

ऐसे में रानी ने शाहरुख की मेडल पहनने में मदद की और अपने हाथों से सुपरस्टार को मेडल पहनाया. विक्रांत, रानी और शाहरुख, एक दूसरे के गपशप करते भी नजर आए, जो फैंस के लिए किसी सपने जैसा था.

Photo: Instagram/@srkking555

अपनी सीट पर बैठने से पहले शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू भी पकड़ा हुआ था. ये सभी पल फैंस के दिल में बस गए हैं. यूजर्स का दिल एक बार फिर सुपरस्टार ने जीत लिया है.

Photo: Instagram/@srkking555

वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये बेस्ट राहुल और टीना मोमेंट है.' दूसरे ने लिखा, 'कितने क्यूट है, मेडल मिलने पर बच्चों जैसे बर्ताव कर रहे.' एक और ने लिखा, 'जेंटलमैन हैं शाहरुख, जितने प्यार से बाल संवार रहे.'

Photo: Instagram/@srkking555

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को जल्द फिल्म 'किंग' में देखा जाएगा. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस पिक्चर में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं.

Photo: Instagram/@srkking555