पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने ये शादी रचाई थी.
माहिरा ने 1 अक्टूबर 2023 को अपने दोस्त बिजनेसमेन सलीम करीम से दूसरी शादी की, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
माहिरा की पहली शादी साल 2007 में अली अंसारी के साथ हुई थी, जिससे उनका एक बेटा अजलान है. 2015 में कपल का तलाक हो जाने के बाद, माहिरा ने बेटे की परवरिश अकेले की.
माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये सफर उनके लिए कितनी मुश्किल रहा था. वो बोलीं- जब मैं बोल फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस समय मैं अजलान को ब्रेस्टफीडिंग कराती थी.
एक्ट्रेस ने बतायाैं- काम और बच्चे को पालना, इन दोनों चीजों को बैलेंस करना मुश्किल होता है. किसी ने सच ही कहा है कि एक बच्चे के साथ मां का भी जन्म होता है.
माहिरा ने कहा- हालांकि अजलान को पालने में मेरे एक्स हसबैंड और मेरे पेरेंट्स ने भी मेरी काफी मदद की है. बावजूद इसके काफी मुश्किलें हुई थी.
माहिरा के पहले पति अली अक्सारी ने साल 2017 में जारा से शादी कर ली थी, जिसके बारे में माहिरा का कहना है कि- अली की नई वाइफ बहुत स्वीट हैं. मेरा बेटा अजलान, अली और जारा के बेटे से बेहद प्यार करता है.
माहिरा का कहना है कि वो अपने एक्स हसबैंड की इज्जत करती हैं और दोनों अपने बेटे अजलान के लिए एक-दूसरे की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं.
माहिरा की पाकिस्तान के अलावा इंडिया में भी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. वो साल 2017 में आई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आई थी.