शाहरुख की सास ने देखी 'जवान', दीपिका पादुकोण संग दिखे सबसे छोटे 'खान'

7 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दुनिया को दिखाने से पहले शाहरुख खान ने 'जवान' में अपना एक्शन मसाला हिंदी इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा दोस्त और करीबी परिवार वालों को दिखाया. 

शाहरुख ने रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

इनमें से एक शाहरुख खान की सासू मां भी थीं, यानी गौरी खान की मम्मी. 'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर वह भी पहुंची थीं.

फोटो में दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. उनके साथ अबराम और शाहरुख खान की सास सविता छिब्बर भी नजर आ रही हैं. 

सभी कैमरे में देखकर पोज दे रहे हैं. अबराम, पापा शाहरुख की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

शाहरुख और दीपिका काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. खबरों में कहा जा रहा है कि दीपिका, शाहरुख की लकी चार्म है. 

दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं. इसमें 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्स्प्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'पठान' है.

सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं. 'जवान' में दीपिका का कैमियो रोल है. शायद अपनी लकी चार्म की वजह से शाहरुख की फिल्म हिट हो पाई है. 

वैसे खबरें आ रही हैं कि शाहरुख की 'जवान' पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है, वो भी वर्ल्डवाइड लेवल पर.

Read Next