30 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
जॉन अब्राहम को शाहरुख ने किया Kiss, फैन्स बोले- दोस्ताना 2 बना दो
शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म पठान के सक्सेस के लिए फैंस को शुक्रिया किया. इस इवेंट के दौरान दोनों स्टार्स खूब मस्ती करते नजर आए.
शाहरुख-जॉन का ब्रोमांस
शाहरुख और जॉन अब्राहम लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त हैं. ऐसे में किंग खान ने दोस्त जॉन की खूब तारीफ की.
शाहरुख ने बताया कि कैसे जॉन ने पठान के एक्शन सीन्स में उनकी मदद की थी. साथ ही उन्होंने जॉन को Kiss भी कर दिया.
शाहरुख ने बताया कि एक्शन सीन्स से पहले जॉन ने काफी प्रैक्टिस की थी. इससे उनका मकसद शाहरुख को चोट लगने से बचाना था.
जॉन अब्राहम को शाहरुख खान ने फिल्म पठान की बैक बोन भी बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म उनकी वजह से इतनी कमाल की बनी है.
शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की केमिस्ट्री और ब्रोमांस इस इवेंट में देखने लायक था.
पठान की रिलीज से पहले खबर आई थी कि दोनों स्टार्स के बीच अनबन चल रही हैं.
हालांकि अब इसे दोनों ने ही अपने ब्रोमांस से खारिज कर दिया है.
जॉन अब्राहम संग मस्ती करने के साथ-साथ शाहरुख खान ने उनके लिए गाना भी गाया था.
ये भी देखें
23 साल GF संग लिव-इन में रहा एक्टर, फिर गुपचुप रचाई शादी, बोला- हमारे बीच...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
'नन्हे राजकुमार काजू' से अबतक नहीं मिलीं भारती, हुईं उदास, बोलीं- जिंदगी में...
डिप्रेशन में बीते 2 साल, हिम्मत हार चुकी थी एक्ट्रेस, बुरे वक्त को याद कर हुई इमोशनल